प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार/पिंटू कुमार रौनियार 

 

चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत स्थित पतिलार पंचायत के डॉ अभिषेक मिश्रा को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया।जनता दल यूनाइटेड किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने डॉ अभिषेक मिश्रा को प्रदेश महासचिव मनोनीत करते हुए कहा कि पूर्व से पार्टी के प्रति निष्ठा एवं संगठन को मजबूत करने संबंधी कार्य और सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यों के प्रति हमेशा अग्रणी भूमिका में रहते है।साथ ही पार्टी को नया आयाम देने में इनकी भागीदारी सराहनीय रही है। जिसको देखते हुए इनका मनोनयन किया गया है l वही डॉअभिषेक मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किसान हित के लिए अनेक निर्णय को लागू कर हर संभव सहायता देने का काम किया गया है बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है यहां की अधिकांश आबादी किसी कार्यों से ही अपनी आजीविका चलाती है l हमारे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समय-समय पर किसानों को लाभान्वित करने वाली अनेक योजनाओं को चलाया गया है l पार्टी ने मुझ पर विश्वास करते हुए जो नई जिम्मेवारी दी है उसको पूरे निष्ठा से निभाऊंगा और किसान हित में जो भी आवश्यक कार्य होंगे उसको पूर्ण करवाने की पूरी कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!