प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor पिंटू कुमार
करजा पुलिस द्वारा कट्टा कारतुस एवम मादक पदार्थ एवम एक मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर एसडीपीओ सरैंया कुमार चन्दन ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के विरुद्ध थानाध्यक्ष एवम जिले के आ-सूचना टीम के द्वारा साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैयता पुर गाँव से आकाश कुमार को गिरफ्तार किया, उसके कमर से एक देशी कट्टा एक पॉकेट में एक कारतुस तथा शर्ट के पॉकेट से दस पुरिया मादक। पदार्थ जप्त किया गया है।पूछताछ में करजा थाना क्षेत्र के मड़वन पानापुर मार्ग में विगत 30 जनवरी को हुए दोहरे लूट एवम सरैंया में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने में संलिप्तता स्वीकार किया है।गिरफ्तार अपराधी पूर्व में जेल जा चुका है।गिरफ्तार अपराधी का अन्य कांड के संलिप्तता पर अनुसंधान किया जा रहा है।