प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
लौरिया बगहा मुख्य पथ पर ढढवा विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो को धक्का मारकर घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वहीं दूसरे की गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। और घटना किन कारणों से हुई और किस गाड़ी से हुई इसकी जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान नगर पंचायत लौरिया के पकड़ी मोहल्ले निवासी वीरेन्द्र ठाकुर के पुत्र चंद्र शेखर ठाकुर के रूप में हुई है। मृतक नंदन गढ़ चौक पर सैलून चलाता था। मृतक विवाहित था और उसे तीन पुत्रियां व एक पुत्र था।
घटना की सूचना पर पकड़ी मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरे घायल की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।