प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, न्यू बाल विकास केंद्र का वार्षिक खेलकूद शनिवार को नगर के बबुई टोला खेल मैदान मे प्राचार्य श्रीकांत कुमार वर्मा के फीता कटने के बाद शुरू हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे अभिवाक भी उपस्थित रहे,जितने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।मुख्य खेलो मे 300 , 200,100 मीटर दौड़, तीन पैर दौड़,साईकिल दौड़,चमच दौड़,कला प्रतियोगिता,भला फेक आदि खेलो का आयोजन हुआ।ओमप्रकाश महतो,विनोद गुप्त,विजय कुमार,रमेश प्रसाद,मुस्कान,पलवी,रीता देवी,मरूफ,मनु आदि का सहयोग सहरानीय रहा।विजेता बच्चों मे सन्नी,शुभम,सुरभि,प्रीति,राहुल,अंश,रोहित,सार्थक,गोलु,अमित,प्रगति,पुष्पांजस्लि,हर्षित आदि थे।