अरेराज एसडीओ की बड़ी करवाई।पहाड़पुर सीडीपीओ से एसडीओ ने मांगी स्पष्टीकरण।पहाड़पुर सीडीपीओ से एसडीओ ने मांगी स्पष्टीकरण।पहाड़पुर सीडीपीओ कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसडीओ ने दिया था जांच का निर्देश।जांच की तिथि निर्धारित होने के बाद भी सभी पंजी बंदकर कार्यालय बड़ाबाबू मिले फरार।अरेराज एसडीओ ने जान बूझकर जांच में सहयोग नही करने को लेकर पहाड़पुर सीडीपीओ व बडा बाबू से मांगी स्पष्टीकरण।एसडीओ के करवाई से मचा हड़कंप।