गन्ना लदी ट्रक पलटा बाल बाल बचे राहगीर, घटना नगर थाना क्षेत्र के NH 727 बगहा चौतरवा मुख्य मार्ग के चखनी मोड समीप की हैं। ट्रक वोभरलोडेड गन्ना लेकर बगहा तिरुपति सुगर मिल्स बगहा जा रहा था । पुलिस सिर्फ वाहन जांच करने में रहती हैं मशगूल बड़े वाहनों पर क्यों नहीं देती हैं ध्यान। जो आयदिन सड़कों पर किसी अनहोनी के घटना का दावत देते रहते है!