प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, संवाददाता,लौरिया।
प्रखंड के बसवरिया पराउटोल पंचायत के पराउटोला में नवनिर्मित कीचन शेड के प्रांगण में जन जागृति शैक्षणिक विकास मंच के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में डीपीओ कुणाल गौरव एवं मनीष कुमार के अलावा एमडीएम प्रभारी रविरंजन राम, संयोजक नरेन्द्र सिंह, संचालक विकास कुमार पांडेय उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा दो दर्जन फलदार पेड़ लगाए गए। इस संबंध में डीपीओ कुणाल गौरव ने बताया कि वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने में सहायक होते हैं।पेड़ लगाएं और पर्यावरण को संतुलित रखें। वहीं अन्य ने भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।