राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के दो सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची, तीन घंटे चली जांच।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
मिशन कायाकल्प 2024-25 के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की दो सदस्यीय टीम नगर पंचायत लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के साथ-साथ मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के क्रम में अस्पताल के सभी वार्ड की स्थिति, वार्ड में बेड की स्थिति, बेड पर चादर, साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था के साथ दवा, अस्पताल स्थित औषधि वाटिका, अस्पताल परिसर में लगाए गए पौधे, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इलाज कैसे होता है, पैसा लिया जाता है या नहीं, ओटी, शौचालय की साफ-सफाई, मरीजों से बातचीत तथा फायर के बारे में कर्मियों से बचाव की जानकारी मांगी गई। इसके अलावा टीम द्वारा नर्स आदि से प्रसव के उपरांत, जच्चा-बच्चा आदि की देखरेख के बारे में पूरी जानकारी ली गई। चिकित्सा और जीएनएम, प्रबंधक से जानकारी प्राप्त किया। दैनिक कार्य का लेखा-लिया। इसके साथ-साथ अस्पताल वार्ड में दैनिक कार्य का लेखा-जोखा भी मैनेजर से लियागया। टीम के मुख्य सदस्य डॉ. नामित ने बताया कि अस्पताल का मिशन कायाकल्प से संबंधित एक-एक बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंपी जाएगी। बताते चलें कि इसी मूल्यांकन के आधार पर अस्पताल को एक मार्क्स दिया जाएगा, जिसके तहत कायाकल्प सर्टिफिकेशन का निर्णय होगा। टीम में मुख्य सदस्य के अलावा विवेक मालवीय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिलीप कुमार, डा.आई हक, डा. जीतेन्द्र काजी, डॉ. डीपी सिंह,डा. विजय कुमार गुप्ता,डा. रौशन कुमार, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, प्रधान सहायक संत भास्कर, लेखापाल अमित कुमार, बीसीएम रीना मोदी, ओटी प्रभारी विजय कुमार,पूजा कुमारी, मंजुमणि लाल, मधु कुमारी, उषामणि सहित एवं कर्मी मौजूद रहे।