प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
प्रखंड के सुअरछाप गांव में सड़क पार कर रहे सात वर्षीय बालक को बाइक ने ठोकर मारी दी। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक बाइक लेकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा।।चार भाइ बहनों में तीसरे नंबर पर था अभिनंदनथा। पानी टंकी के पास सड़क पार करने के दौरान हुई हादसा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मटियरिया कालनी से जमुनिया चौक तक जाने वाली सड़क में सुअरछाप गांव में सड़क पार कर रहे सात वर्षीय बालक को बाइक ने ठोकर मारी दी जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। वहीं इस घटना से गांव में कोहराम मचा है।मृत बच्चे के पिता अभिनंदन सोनी लौरिया बाजार में ज्वेलर्स का दुकान चलाते हैं।वहीं दादा पिता माता सहित सभी का रोकर बुरा हाल है। घटना बुधवार की देर शाम को बताया गया है