बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देश मे और एसडीपीओ के नेतृत्व मे एसआईटी टीम गठित कर उद्वेदन किया गया।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल /
बगहा, दिनांक 9.12.2024 को गंडक नदी के किनारे बालू में दबा एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था।उक्त शव को देखने से यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था।वही मृतक की निर्मम हत्या की गई थी।जिला विधि विज्ञान इकाई बगहा एक तकनीकी शाखा एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उस शव की पहचान दिनांक 10.12.2024 आदित्य कुमार सोनी,पिता-सुनील कुमार सोनी,साकिन-बरवल,वार्ड संख्या-4,थाना-पटखौली,जिला-पश्चिमी चंपारण के रूप में की गई।मृतक के पहचान के उपरांत पुलिस कांड के उद्वेदन में जुट गए।घटना के संदर्भ में पटखौली थाना कांड संख्या 182/24 दिनांक 12.12.2024 धारा 103(1)/3(5) भा0 न्या0सं0 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस अधीक्षक बगहा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा के नेतृत्व मे एसआईटी टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसआईटी टीम द्वारा सोमवार को सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुल दो विधि के विरुद्ध बालक जो मृत आदित्य कुमार के दोस्त जिनकी उम्र करीब 17 साल है को पुलिस हिरासत में लिया गया।हत्या का कारण आपसी रंजिश एवं प्रेम प्रसंग हत्या में प्रयुक्त चाकू हत्या के समय हत्या करने वाले दोनों विधि विरुद्ध बालक द्वारा पहने हुए कपड़े (आधा जला हुआ),मोबाइल फोन वही छापेमारी दल के सदस्य में शामिल पदाधिकारी पु.नि.संजय कुमार पाठक बगहा अंचल,पु.नि. दीपक कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा,पु.नि. अनिल कुमार थानाध्यक्ष बगहा,पु.नि. संजीत कुमार थानाध्यक्ष चौतरवा,पु.अ.नि. अनीश कुमार थानाध्यक्ष पटखौली,पु.अ.नि. शंभू शरण गुप्ता,पु.अ.नि. सुरेश प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे।