मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को कमशः प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दिनांक 12.12.2024 को आयोजित किया गया। उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों के बीच प्रथम किश्त की राशि 2.00 लाख रूपये तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत चयनित एवं प्रथम किस्त की उपयोगिता अनुशंसित लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि 1.00 लाख रूपये का वितरण सांकेतिक चेक प्रदान कर किया गया।

सांकेतिक चेक का वितरण जिला पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता श्री राजीव कुमार सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विनोद कुमार के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चनपटिया प्रखण्ड के विकास कुमार को सैनेटरी पैड निर्माण, नौतन प्रखण्ड के आलोक कुमार को नोटबुक/कॉपी निर्माण, चनपटिया प्रखंड के कुन्दन कुमार को विद्युत स्विच / सॉकेट निर्माण, चनपटिया प्रखण्ड के नंदनी कुमारी को रेडीमेड वस्त्र निर्माण एवं बेतिया के शाहीना खातुन को पेपर प्लेट निर्माण की इकाई स्थापित करने हेतु प्रथम किश्त में 2.00 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। बेतिया पिंटू कुमार रौनियार 

 

बिहार लघु उद्यमी योजना अन्तर्गत योगापट्टी प्रखण्ड के सुनीता देवी को रेडीमेड वस्त्र निर्माण, नरकटियागंज के मेनका देवी को ब्यूटी पार्लर एवं आरती कुमारी को रेडीमेड वस्त्र निर्माण तथा नौतन प्रखण्ड के नागेन्द्र प्रसाद को आटा सतू उत्पादन एवं अमित कुमार को मिठाई उत्पादन की इकाई स्थापना हेतु द्वितीय किश्त में 1.00 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

 

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रोहित राज के द्वारा बताया गया कि लाभुक को विभागीय निदेशानुसार आज सांकेतिक चेक वितरण कर राशि भुगतान की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। सभी लाभुकों को उनके खाते में राशि अंतरित कर दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत पूर्व में लाभ प्राप्त कर उद्यम स्थापित कर बेहतर उद्योग संचालन एवं प्रबंधन करने वाले चार लाभुकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गौनाहा प्रखण्ड के मठ मझरिया निवासी श्री अजीत कुमार द्वारा रेडीमेड वस्त्र निर्माण, बगहा प्रखण्ड के श्री मुकेश सिंह को तेल मिल, मझौलिया प्रखण्ड के श्री संजय भारती को बेकरी प्रोडक्ट एवं रामनगर के श्रीमती शिवा कुमारी को मसाला उत्पादन की इकाई स्थापना एवं बेहतर संचालन और प्रबंधन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लाभुकों को सरकारी लाभ प्राप्त कर अच्छे ढंग से उद्यम संचालन करने की सलाह दी गई एवं बताया गया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग हर जगह सम्मान पाते हैं एवं सफलता की सीढ़ीया चढ़ते जाते हैं।उद्योग स्थापना में किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता सह जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती रोचना माद्री, जिला उद्योग केन्द्र के परियोजना प्रबंधक श्री विजय कुमार सहनी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एवं शैलेश कुमार पासवान, प्रधान लिपिक श्री मदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!