प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के प्रांगण में वृक्षारोपण हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में एसीएमओ डा. रमेश चंद्रा के नेतृत्व में आधा दर्जन फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डा. रमेश चंद्रा ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु वृक्षारोपण अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्य को हर आम जनता से पेड़ लगाने की अपील की। मौके पर डा. आई हक, अस्पताल प्रबंधक राहुल सिंह, प्रधान सहायक संत भास्कर, अवधेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।