पहली बार लौरिया सीएचसी में हुआ सिजेरियन प्रसव
ऑपरेशन के माध्यम से हुआ था प्रसव
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया
लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में पहली बार सिजेरियन प्रसव होने के बाद सीएचसी लौरिया की टीम ने सफलतापूर्वक सी सेक्शन डिलीवरी कराई। सीएचसी लौरिया में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चांदनी, एनेस्थेटिक डॉ. इन्तेसारूल हक व टीम में शामिल नर्सिंग कर्मियों के सहयोग से सिजेरियन प्रसव कराया गया। इसमें बच्चे के माता-पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।सीएचसी प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत लौरिया के मरहिया गांव निवासी सत्यप्रकाश यादव की पत्नी निशु कुमारी का सिजेरियन प्रसव कराया गया। जिसमें एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन होने पर बच्ची के माता-पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर एनेस्थेटिक डॉ. इन्तेसारूल हक, एसीएमओ डॉ. रमेश चंद्रा, अस्पताल प्रबंधक राहुल सिंह, प्रधान सहायक संत भास्कर, ओटी असिस्टेंट विजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।