मेघा कैंप में पचास श्रमिकों को निबंधन कर श्रमिक कार्ड किया गया वितरित।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार 

चौतरवा। प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज रतवल के मुखिया नितेश राव के आवास पर श्रम सांसंधान विभाग बिहार सरकार की तरफ से मेगा कैंप लगाकर सरकारी श्रमिकों को योजनाओं की दी गई जानकारी।प्रखंड बगहा एक एलियो सुधांश पाठक ने बताया कि आज दिन मंगलवार को रतवल पंचायत में कैंप में लगभग आठ सौ अठारह लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया। जिसमें लगभग दो सौ पचास श्रमिकों का निबंधन कर वितरण किया गया।उन्होंने ने ये भी बताया कि श्रम विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी।इस मेगा कैंप में एक हजार से अधिक लोगों ने निबंधन करवाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ।लेकिन जिसमें इस योजना के पात्र लोगों को जियो टेकिंग कर लाभ दिया जाएगा। वही इस योजना का लाभ इस प्रकार से बताया गया है कि बोर्ड के हाथ निर्माण श्रमिकों के साथ के तहत विवाह के लिए वित्तीय सहायता पचास हजार रुपया,मातृत्व लाभ नब्बे दिनों के, न्यूतम दर मजदुरी के समतुल्य राशी, पितृत्व लाभ राशि छह हजार, निबंध श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता पांच हजार,दस हजार व बीस हजार एवं ट्यूशन फ्री साथ ही साठ वर्ष उम्र होने के बाद एक हजार रुपए प्रति माह मिलेगा।सीएसी जिला प्रबंधक अभय कुमार वर्मा ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों का अधिकाधिक निबंधन करवाना है।जिसमें दुर्घटना का स्वरूप: रेल एवं सड़क दुर्घटना, विद्युत स्पर्श घात,सर्पदंश, अग्रीजलन,पेड़ या भवन का गिरना,जंगली जानवरों का आक्रमण आतंकवादी अपराधिक आक्रमण।उन्होंने ने बताया कि इस योजना से जोड़कर अधिक से अधिक मजदूरों को लाभ दिया जा सके। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की।जिले में लगभग पचास हजार से ऊपर श्रमिक निबंधित हैं।इस उक्त मौके पर बैरिया एलिवो श्याम कुमार, एमसी आर सी राज कुमार देव,अरविंद कुमार यादव,डाटा ऑपरेटर,संघ हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!