प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

नेशनल हाईवे 727 लौरिया बेतिया मुख्य सड़क में बनकटवा स्कूल के पास लौरिया से बेतिया जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवकों की पहचान लौरिया नगर पंचायत के नवका टोला वार्ड संख्या पांच निवासी विनोद राम के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान बगहा एक निवासी विनोद राउत के 20 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि साहिल कुमार लौरिया में अपने मामा अनिल राउत के घर बचपन से ही रहता था। रविवार की देर शाम में अपाची मोटरसाइकिल से विकास और साहिल दोनों बेतिया किसी काम से जा रहे थे। तभी बनकटवा स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। साहिल कुमार के मामा अनिल ने बताया कि साहिल तीन भाई था तथा तीनों में सबसे छोटा था। वहीं दूसरा विकास कुमार दो भाई एवं पांच बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बेतिया जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!