प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
लौरिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 727 लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग बसवरिया के पास अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से बाइक चालक एवं बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बता दे कि घटना लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर एनएच सात सौ सताइस बसवरिया चौक के पास अज्ञात वाहन से दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
दोनों युवक अपाची मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से घटना के शिकार हो गए हैं। वहीं अज्ञात वाहन घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा।
मौके की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजने की कार्रवाई में लगी है। वहीं दोनों मृतकों की पहचान नगर पंचायत लौरिया के नवका टोला निवासी विनोद राम के पुत्र विकास कुमार एवं बगहा थानाक्षेत्र के बगहा एक निवासी विनोद राउत के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है।