प्रभात इंडिया न्यूज़/न्यूज़ देश बिहार
बगहा जिला जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 08 दिसम्बर को चौतरवा स्थित शरणार्थी कालोनी कॉमन प्लाट पर आयोजित है।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर होंगे।विशिष्ट अतिथियों में बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी व मो0 जमा खान,जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा,एमएलसी सह प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार,वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार,विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह,पूर्व मंत्री दामोदर रावत,पूर्व सांसद महाबली सिंह कुशवाहा,प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय संगठन प्रभारी चंदन कुमार सिंह व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता शामिल हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म सहनी करेंगे।जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के पंचायत से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के नेता-कार्यकर्ता गण के अलावा सभी पूर्व सांसद,पूर्व विधायक व पूर्व एमएलसी शामिल होंगे।सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रखंड कमिटी तैयारी को अंतिम रूप दे रही है।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस जिला सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।