प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जायसवाल
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग कर रही हैं सख्त कार्रवाई-जेई शशि भूषण।
बगहा, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा अवैध ढंग से चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान अनवरत जारी है।ऐसे लोगों के विरुद्ध विद्युत विभाग शिकंजा कस रहा है।विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के दिशा निर्देश के आलोक में बगहा सब डिवीजन द्वारा लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी चलाया जा रहा हैं।जिसमे बिजली चोरी करके घर में जलाने,उपभोक्ताओं का बकाया बिल रहने पर लाइन काट दिया जा रहा है और बिना बिजली कनेक्शन के लाइन जलाते हैं।उस सभी का जांच पड़ताल किया जा रहा हैं इस दौरान पकड़े जाने लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।उक्त आशय की जानकारी बगहा नगर के विद्युत कनीय अभियंता शशि भूषण ने दिया।उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत बगहा नगर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 5 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी मामले में पकड़ा गया।बिजली चोरी मामले में किसी भी लोगों के द्वारा विभागीय विद्युत से सम्बंधित साक्ष्य नही दिखाया गया।उपरोक्त दोषी लोगों मे दीपा श्रीवास्तव,भगवान यादव,जितेंद्र यादव,हरिओम कुमार,विपिन शर्मा रत्नमाला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई और लगभग 53 हजार 72 रूपये का जुर्माना लगाया गया।जेई शशि भूषण ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के द्वारा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्लों में छापेमारी दल द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते लोगों को पकड़ा गया और सभी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।वही कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा द्वारा मार्च क्लोजिंग को लेकर रेवेन्यू हेतु विभाग लगातार छापामारी कर रही है।छापेमारी दल मे मो मेराज अहमद,मोहनलाल स्वर्णकार, भीम सिंह पटेल,राकेश कुमार मौजूद रहें।