भैरोगंज के भैसही में 70 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने शव को रोका।
एफ एस एल टीम से जांच कराने पर अड़े परिजन,पहुंचे एसपी
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा बुधवार को थाना क्षेत्र के बड़की भैसही में 70 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत से गांव में मातम छा गया।शव को देखने सैकड़ो के तादाद में घटनास्थल पहुंचे ग्रामीण।विगत रात खाना खाकर घर से निकले वृद्ध की गांव से पूरब गुड्डू सिंह के खेत के धान की नेरुवा से मृत शरीर को पुलिस बरामद की।बगल के खेत में धान की पसही लगी हुई थी।जिसमें से धान उठाकर शव के पास रखा हुआ था।शव के कान से खुन भी निकला हुआ था।घटना विगत रात की है।विगत रात घर पर पति-पत्नी थे।मृतक का एक ही मात्र लड़का दीपु चौधरी है,जो विगत रात थाना क्षेत्र के बैठवलिया था।मृतक की पहचान सतर वर्षीय मोतीलाल चौधरी पिता स्वर्गीय कोलाइ चौधरी के रूप में की गई है।मृतक का भैसही के अलावा थाना क्षेत्र के बेलवा बैठवलिया में भी घर है।जहां लड़का रहता है।विगत रात खाना खाकर मोतीलाल घर से निकले और लौटकर नहीं आए।पत्नी की बढ़ी बेचैनी तो पास पड़ोस के लोगों से इसकी जानकारी दी,तो खोज बीन शुरू की गई।बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं खोजती हुई डेड बॉडी के पास पहुंची।शव की खबर सुन चारों तरफ सनसनी फैल गया।खबर पाकर थानाध्यक्ष महेश कुमार,एसआइ श्वेत सागर,रौशन कुमार गुप्ता और अगम राम घटनास्थल पहुंचे।पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात कही गई,तो परिजनों ने कहा कि बिना जांच के शव उठने नहीं देंगे।इस बात को सुनकर कांग्रेस के नेता जय मंगल सिंह भी पहुंचे।उन्होंने परिजनों को समझाया,परंतु बात नहीं बनी।मृतक की पत्नी होशील देवी ने बताया कि रात में घर पर खाना खाकर गांव में गए।फिर लौटकर घर आए और बांस का चचरा खोलकर फिर बाहर निकल गए।उसके बाद फिर नहीं लौटे।मृतक के पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।घटनास्थल पहुंचे एसपी सुशांत कुमार सरोज के समझाने के बाद भी अपनी मांग पर परिजन अड़े रहे।फिर घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर मृतक के पास पड़ी खून लगी चादर,लाठी आदि सैंपल के रूप में ली।उसके बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत कैसे हुई है।इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।