प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल 

पैक्स उम्मीदवारों के जीत हासिल होने के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाब और माला पहनाकर जीत की दिए अग्रिम शुभकामनाए

बगहा एक प्रखंड में पांचवे चरण में हुए पैक्स चुनाव के परिणाम बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ।परिणाम आने के बाद पैक्स उम्मीदवारों और समर्थकों में जीत हासिल होने के बाद एक दूसरे को अबीर-गुलाब और माला पहनाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दिए।वही प्रखंड बगहा एक के पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों का दबदबा रहा।प्रखंड के 18 पैक्स में से कई पुराने चेहरे ही काबिज रहे तो वही कई पैक्सो में नए चेहरों पर अपना विश्वास जताया है,तो वही एक निर्विरोध रहें।बुधवार को डीएम एकेडमी बगहा एक परिसर में प्रखंड बगहा एक के 18 पैक्स के अध्यक्ष सहित उसके कार्यकारिणी सदस्यों के मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 से शुरू हुई।दोपहर बाद पैक्स चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के चखनी रजवटिया में पैक्स अध्यक्ष के पद पर पुष्कर पांडेय,चंद्रपुर रतवल से नूतनदेव राय,बासगांव मंझरिया से विजय सिंह,नड्डा से अवनीश यादव,परसा बनचहरी से विश्व विजय कुमार सिंह उर्फ नन्हे सिंह,पतिलार से ध्रुव यादव,चंद्राहा रूपवलिया से सुदामा यादव टेसरहिया बथवरिया से किशमती देवी,कोल्हूआ चौतरवा से दिनेश श्रीवास्तव,भैरोगंज से जितेंद्र सिंह,बड़गांव से अखिलेश्वर चौबे,सलहा बरियअरवा से सुरेश यादव,लगुनहा चौतरवा से ईश्वरी प्रसाद,मेहुडा पंचायत से पीयूष कुमार,सिघाड़ी पिपरिया से दिनेश यादव,रायबारी महुआ से महाताब आलम,हरदी नदवा से लालबाबू यादव,भैसही पाडरखाप से अखिलेश्वर सिंह आदि अभ्यर्थियों ने बाजी मारी।महिपुर भतौड़ा पैक्स में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।चुनाव परिणाम के बाद विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।इसको लेकर डीएम एकेडमी परिसर में सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किये गये थे,साथ ही प्रवेश द्वार भारी पुलिस प्रशासन भी तैनात थे

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!