प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, थाना क्षेत्र के भोलापुर खरहट में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है।जिसमें तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी अनुसार घटना विगत 27 नवंबर की सुबह 8:00 बजे की है।भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि भोलापुर खरहट निवासी आवेदिका कविता सिंह पति उदयभान सिंह के दिए गए आवेदन के आधार पर गांव के ही उनके पटीदारी के अभय सिंह,अविनाश सिंह और टेंगर सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।दर्ज प्राथमिक अनुसार कविता सिंह और उनके पटीदार अभय सिंह के बीच जमीन जायदाद को लेकर पूर्व में बंटवारा हुआ है।घटना के रोज आवेदिका अपने पति के साथ खेत की ओर गई तो आवेदिका के हिस्से की जमीन आरोपियों की ओर से ट्रैक्टर से जोता जा रहा था।मना करने पर आरोपियों की ओर से मारपीट कर जख्मी करते हुए कविता सिंह के गले से आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में भैरोगंज थाना कांड संख्या 114 / 24 दिनांक 1/ 12/ 24 के तहत कांड अंकित करते हुए अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।