प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा से अपहृता के पिता के दिए गए आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नड्डा से अपहृता के पिता के दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।दर्ज प्राथमिकी अनुसार विगत 18 नवंबर को 3:00 बजे घर से निकलकर नाबालिक लड़की गायब हो गई।काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली।आवेदक ने आवेदन में जिक्र किया है कि मुझे विश्वास है कि कोई अज्ञात के द्वारा शादी की नीयत से मेरे लड़की का अपहरण कर लिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध भैरोगंज थाना कांड संख्या 113/24 दिनांक 1/12/24 के तहत प्राथमिक दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी है।