प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता
भितहा/ कुशीनगर जनपद के दुदही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कोकिलपट्टी के गोड टोली दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाजिलनगर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा रहे।
बताते चलें कि सामूहिक विवाह में चार जोड़े एक सूत्रीय बंधन में बंधे जहां गांव के लोग सहित सम्मानित लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया । वही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विवाह गीत,हल्दी गीत तथा अन्य गीतों से गायक शिव जी व्यास ने लोगो को भावविभोर कर दिया। वही अनेक गांवों के सम्मानित लोगों ने कन्यादान व शादी में अनुदान भी दिया। वही विधायक श्री सिंह कुशवाहा ने चार जोड़े गुड़िया पत्नी बुलेट , रीना पत्नी राजकुमार , रूपा पत्नी लल्लन,सोना पत्नी भोला प्रसाद इन चारों वर वधु को आशीर्वाद दिया और कहा कि जो आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके आगे भी इस तरह के आयोजन किया जाएगा तथा संस्था के अध्यक्ष प्रमाद गोड ने कहा कि हम संस्था के माध्यम से पूर्व के भांति इस वर्ष भी चार जोड़े एक दूसरे के हुए उस तरह के कार्य मुझे बहुत ही अच्छा लगता है आए सभी सम्मानित लोगों को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
इस दौरान मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोंड, (यू) प्रबंधक प्रमोद कुमार गोंड, उपप्रबंधक अजय गुप्ता ( पत्रकार) कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष हीरालाल मद्धेशिया , मीडिया सलाहकार राहुल श्रीवास्तव, सदस्यगण: सोहन गोंड, बालिस्टर गोंड, सुरेश गोंड, गौरीशंकर वर्मा, शिवपूजन गोंड, राजेश जसवाल, मीना देवी ,दुदही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोड,भाजपा मंडल अध्यक्ष दुदही अंजेश भारती, रमेश चंद्र कुशवाहा,रामानन्द उपाध्याय,राजकुमार गुप्ता ,बीरू गुप्ता,अजय कुमार यादव,गौरीशंकर पटेल,महेंद्र गुप्ता,हरिकेश मदेशिया, राहुल श्रीवास्तव,प्रदीप कुमार ,श्रीवास्तव समेत सैकड़ो लोगों मौजूद रहे।