प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा

.नगर में एक हजार एक कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली गूंजा जय श्रीराम का नारा

बगहा  शास्त्री नगर पंसारवा बाबा हनुमान मंदिर का २१वा वार्षिकोत्सव बुधवार से बहुत धूम – धाम से मनाया गया, जिसको लेकर १००१ कुंवारी कन्याओं व श्रद्धालु भक्तो के साथ गजे बजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो एन एच 727 से गांधी नगर चौक होते गंडक नदी से प्रख्यात पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जलाभिषेक करते हुए पुन कलश में जल भरकर हनुमान मंदिर परिसर लाया गया जहा मंत्रो उच्चारण के साथ स्थापित किया गया पूजा समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुमार वर्मा ने बताया की २१ फ़रवरी २००३ को आमजनों के सहयोग से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण -प्रतिष्ठा पंसरवा बाबा हनुमान मंदिर में की गई, इसी क्रम में हर वर्ष वार्षिकोत्सव २१ फरवरी को मनाया जाता हैं इस में २४ घंटे का हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है! इस कार्यकम में आम जनों के साथ मुख्य रूप से सचिव दिनेश पटेल,अवधेश तिवारी,संजय पांडेय,प्रफुल पांडेय,श्रीनिवास गोंड, शंभू गोंड,केशवर गुप्ता,अक्षयलाल,संतोष यादव,मिथिलेश त्रिपाठी,ध्रुव कुशवाहा, शत्रुघ्न पटेल,ओमप्रकाश महतो, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!