चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को नेम प्लेट के साथ ड्रेस कोड में डीवाटी करने का निर्देश।सीएम के संभावित यात्रा को लेकर अस्पताल को अपडेड रखने का किया अलर्ट

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

 

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा 15 दिसंबर से बाल्मीकि नगर व बगहा से आरंभ होगी . गौरतलब हो कि नीतीश कुमार की अब तक की लगभग सभी 14 यात्राएं बगहा से ही आरंभ होती आई है . जिला पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों का उनकी संभावित यात्रा को देखते हुए बगहा का लगातार दौरा कर रहे हैं . इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सोमवार की रात में अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया . और अस्पताल में मरीजों के चिकित्सीय उपचार सहित अन्य सुविधाओं की जांच की .साथ ही विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला के 38 नव निर्माण भवनों का मरीज स्वास्थ्य हित में ऑन लाइन उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया.बावजूद अस्पताल परिसर नव निर्मित एन सी यू का हैंड ओवर के साथ शुभारंभ के इंतजार में पूर्व की भांति यथावत बंद पड़ा हुआ है .जिसको लेकर अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी को शीघ्र ही हैंड ओवर करते हुए स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ करने का भी निर्देश दिया.इसके साथ ही सिविल सर्जन ने मरीज वार्ड सहित ओपीडी, आपातकालीन सेवा दावा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया . अस्पताल में उपलब्ध सुविधा, संसाधन, दवा आदि की भी बिंदुवार समीक्षा की . इस दौरान डॉ एसपी अग्रवाल , डॉ अरुण कुमार ,डॉ के.बी.एन.सिंह सहित अन्य चिकित्सक, जीएनएम, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे .वही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए सभी को अस्पताल की व्यवस्था अपडेट रखने का निर्देश दिया . दवा, इंजेक्शन सहित साफ – सफाई शाहिद पूरे विधि व्यवस्था को अपडेट करने का निर्देश दिया . इसके साथ ही सभी कार्यरत चिकित्सक, कर्मियों, जीएनएम को नेम प्लेट और विभाग द्वारा निर्देशित ड्रेस को पहनने का भी निर्देश दिया . इसके साथ ही सभी को चेतावनी दिया कि अगर कहीं से कार्य में कोई चूक हुई तो ऐसे चिकित्सक और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!