पशु पालक अपने मवेशियों को चारा चराने ले गए थे जंगल के समीप। वन विभाग द्वारा टी टी पीपी टीम को निगरानी के लिए किया गया गया है तैनात।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

बगहा बीटीआर वन क्षेत्र अंतर्गत चिउटहा वन क्षेत्र के ढोल बाजवा पंचायत के हथुहवा गांव में मंगलवार को जंगल के किनारे कक्ष संख्या K-39 और K-40 के समीप एक बाघ ने हमला कर एक भैंस का शिकार कर लिया .बता दे कि घटना उस समय हुई जब चरवाहे अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल के समीप ले गए थे . की अचानक जंगल से निकल कर बाघ की दहाड़ सुनते ही चरवाहा मौके से भाग खड़ा हुए, और इसकी सूचना भागकर ग्रामीणों को दी . इस बीच ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोर मचाया, जिससे बाघ पास के गन्ने के खेत में छिप गया .और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया .इस बाबत चिउटाहां रेंज के रेंजर विजेंद्र कुमार ने बताया कि चरवाहे अपने पशुओं को लेकर कक्ष K-39 और K-40 के पास चराने गए थे . इसी दौरान बाघ ने एक भैंस पर हमला कर दिया . बाघ की गतिविधियों की निगरानी के लिए टीटीपीपी टीम को तैनात किया गया है . वन विभाग की टीम बाघ के पगमार्क की ट्रैकिंग शुरू कर दिया है . बता दे कि मादा बाघ अपने शावकों को बचाने के लिए गन्ने के खेतों का सहारा लेती हैं . इधर वन विभाग ने लोगों को सजग ब सतर्क रहने की सलाह दी है .साथ ही वन विभाग द्वारा लोगों को निर्देशित किया है कि अकेले खेतों में न जाएं . इसके साथ ही गन्ने की कटाई से पहले शोर मचाएं . बच्चों को खेतों से दूर रखेंने के भी निर्देश दिए गए हैं . टीटीपीपी टीम बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं .वन विभाग का प्रयास है कि बाघ को जंगल की ओर वापस भेजा जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!