*बच्चों के बीच लेखन, गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

जिला बुनियाद केंद्र बैरिया में आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल, 2 ट्राई साइकिल, 1 व्हील चेयर, 3 वैशाखी का वितरण किया गया। मो0 इस्राफिल, रेनू कुमारी, रेखा देवी, सोनी देवी, बृजेश कुमार आदि बैट्री चालित ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश थे। उन्होंने इस बैट्री चालित ट्राई साइकिल का उपयोग अपने रोजगार तथा शिक्षा के क्षेत्र में करने के लिए बताया।

इस अवसर पर बच्चों के बीच लेखन, गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालगृह एव फकीरान सिस्टर्स सोसाइटी, बेतिया तथा स्थानीय बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में संतोष कुमार, सागर, मोनू कुमार, भूषण कुमार, राजकुमार, बेबी कुमारी को विशेष पुरस्कार से एवं अन्य उपस्थित बच्चों को संतावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ब्रजभूषण कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि दिव्यांगजनों को जागरुक बनाने और उन्हें समाज में सामान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पुरे विश्व में 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने प्रो स्टीफन होकिन्स, अरुणिमा सिंह, रविन्द्र जैन का नाम लेते हूए कहा कि ये समाज में ऐसे उदहारण है, जिन्होंने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए जाना जाता है। दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुआ श्री महेंद्र प्रताप, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को सरकारी योजना के तहत निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है। किसी भी दिव्यांगजन को परेशानी होने पर वे सीधे मुझसे शिकायत करे मैं उनके शिकायतों का अविलम्ब निपटारा करूँगा। राजन कुमार, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रदात सभी सरकारी योजनाओ में उनकी पूरी मदद की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम को सफल।बनाने में बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अरुण कुमार, लेखापाल रामबाबू सहनी, मनोज मिश्र सहित सभी कर्मियों का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!