बूथों का जांच करने पहुंचे एसपी, एसडीएम एवं डीएसपी।

दो सौ छप्पन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद।

प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

लौरिया प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव के लिए 30444 मतदाता की संख्या थी। सोलह पैक्सों के लिए 49 बूथों पर ससमय पर चुनाव शुरू हुए। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार के निर्देशन में पैक्स चुनाव का पांचवें चरण का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया गया। मतदाताओं ने काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दे कि सुबह सात बजे से नौ बजे तक 5.38 प्रतिशत, नौ बजे से ग्यारह बजे तक 20.74 प्रतिशत, ग्यारह बजे से एक बजे तक 36.56 प्रतिशत एवं शाम 3 बजे तक 49.76 प्रतिशत शाम तक 55.4 प्रतिशत मतदान हुआ। वही मतदाताओं में पुरुष मतदाता 11720 और महिला मतदाता 6254 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वहीं चुनाव कार्य में लगभग दो सौ मतदान कर्मियों के द्वारा सभी बूथों पर मतदान संपन्न कराया गया। बता दे कि बुधवार को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। लौरिया ब्लॉक परिसर के बीआरसी प्रांगण में ही मत पत्रों की गिनती की व्यवस्था की गई है। वहां भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती हुई है। ईधर सुबह से ही मतदान करने में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। पुलिस बल के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी। एसपी डा. शौर्य सुमन, एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता, एस डीपीओ जे पी सिंह, लाइन एसडीपीओ देव आनंद राउत, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा एवं साठी थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दें। अधिकारियों ने कहा कि अगर बिना पहचान पत्र के कोई भी मतदाता मतदान करने की बात करता है या मतदान केंद्र पर हंगामा करता है तो तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम तथा पुलिस को दें। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी भी मतदान केंद्र से मतदान प्रभावित होने से संबंधित सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!