प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां अजय गुप्ता
प्रकासनार्थ
18 वर्ष पूरा होते ही पहला रक्तदान किया आशीष गुप्ता ने।
युवा रक्तवीर टीम कुशीनगर के संस्थापक श्री अखिलेश गुप्ता के भाई आशीष गुप्ता अपने बड़े भाई के मार्ग पर चलते हुए अपना पहला रक्तदान कुशीनगर ब्लड बैंक मे किया,टीम के संस्थापक अखिलेश गुप्ता जी ने….4.. बार रक्तदान किए है और बहुत सारे रक्तदान शिविरो का आयोजन भी कर चुके है। जब भी किसी असहाय मरीज को रक्त की जरुरत पडती है तो अखिलेश जी आगे बढ़कर उस मरीज की मदद करते है लगभग…..500….. मरीजों को रक्त उपलब्ध करा चुके है।
इस पुनीत कार्य से कई परिवारों को खुशियाँ मिली है। इस समाज सेवा के लिए अखिलेश जी को बहुत बहुत धन्यवाद।