सघन वाहन जांच में 1 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना वसूली।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बगहा। ( समीउल्लाह कासमी)
बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पुलिस ने विगत 24 घंटो में 63 वारंटों का निष्पादन के साथ कांड में 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया है. वही पुलिस ने दूसरी ओर अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच में 1लाख 30 हजार रुपए जुर्माना वसूली किया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस प्रकार लौकरिया थाना द्वारा अन्य काण्ड में 4 एवं शराब के काण्ड में 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.साथ ही बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली,एक बाइक व
3 मोबाइल भी बरामद किया है . बगहा थाना द्वारा शराब के काण्ड में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.साथ ही 14 लीटर देशी शराब बरामद किया है. चौतरवा थाना द्वारा शराब के काण्ड में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वही 750 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है. भितहा थाना द्वारा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
रामनगर थाना द्वारा शराब के काण्ड में 1, अन्य काण्ड में 1 एवं वारंट में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है .नदी थाना के द्वारा अन्य काण्ड में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वही एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस प्रकार> कुल 63 वारंटों एवं 1 कुर्की का निष्पादन किया गया है, जिसमें जमानतीय 38 अजमानतीय 25 शामिल है .वही पुलिस ने दूसरी ओर
अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया जाँच के क्रम में चौतरवा थाना द्वारा-14,000, धनहां थाना द्वारा- 14,000, रामनगर थाना द्वारा-14,000, पठखौली थाना द्वारा-12,000, बगहा थाना द्वारा-11,500, यातायात थाना द्वारा-64,500 इस प्रकार कुल-1,30,000/- का जुर्माना वसूली किया है .