प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल
बगहा, दिनांक 28 11 2024 को दूरभाष पर चीनी मिल द्वारा ओवरलोडिंग गन्ना एवं घटतौली की समस्या लेकर लगातार शिकायत प्राप्त हो रहा था।जिसके पश्चात रात्रि 10:00 बजे गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा ओवरलोडिंग किए हुए ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक का जांच किया गया।जिसमें पाया गया कि बगहा चीनी मिल द्वारा गन्ना लदे वाहनों पर ओवरलोडेड गाना की ढुलाई किया जा रहा है,ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना का वजन 148 क्विंटल था वही ट्रक पर गन्ना का वजन 252 क्विंटल था।दोनों वाहनों को पटखौली थाना में जप्त कर दिया गया है तथा एमवीआई बेतिया को ट्रक एवं ट्रैक्टर के कागजात और किए गए वजन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर चलन काटने का निर्देश दिया गया।उक्त जांच मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा देवेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष पटखौली अनिश कुमार उपस्थित थे।