प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां/मधुबनी अजय गुप्ता
प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय के बगहा पहुंचने पर नैतिक जागरण मंच के सचिव श्री निप्पू पाठक के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मांगलिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
पूर्व प्राचार्य गुरु जी ने नरईपुर निवासी पंडित माधवेंद्र पांडे की बहु शिम्पी को गंधराज का पौधा देकर अखंड सौभाग्यवती एवं पुत्रवती होने का आशीर्वाद दिया। करतल ध्वनि के बीच श्रेष्ठ विद्वानों ने इस परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को हर मांगलिक अवसर पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। इसका प्रचार प्रसार समाज के हित में है, पूर्व प्राचार्य ने कहा कि हमारा भरपूर प्रयास है की मांगलिक अवसरों पर वृक्षारोपण परंपरा बन जाए।
इसके पूर्व गुरु जी को विद्वानों की नगरी रतन माला में विद्वान शिक्षक श्री शुभ्रांशुधर मिश्र की सुपुत्री शिवानी के शिष्टाचार में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। वक्ताओं ने दहेज की निंदा करते हुए, शिष्टाचार जैसी प्राचीन परंपरा को कायम रखने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर एडवोकेट गजेन्द्र धर मिश्र, अनमोल धर मिश्र , संतोष सिंह राठौर, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, इजरायल अंसारी, जयप्रकाश, दिनेश कुमार गुप्ता आदि विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।