प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां/मधुबनी अजय गुप्ता
स्वास्थ्य उपकेंद्र नैनहा अंतर्गत खलवा टोला नैनहा में छोटे लाल खटीक के घर पर हो रहे टीकाकरण के शत प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लग जाय, टीकाकरण की सफलता वास्ते लोकप्रिय व्यक्ति पंडित भरत उपाध्याय गुरु जी के द्वारा गांव में पहुंच कर उपस्थित बच्चों के माता और अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ मे संतोष कुमार बीएमसी , श्रीनिवास मणि त्रिपाठी , दिनेश गुप्ता , किशन कुमार ,बादशाह गद्दी,एएनएम युमना कुमारी , आशा नुरेशा खातून,टीकाकरण स्थल पर उपस्थित रहे।
12 बीमारी से बचाव वास्ते ये टीका दिया जाता है।पोलियो ,टीवी ,काली खाँसी ,कुकुर खांसी , गलघोंटू , टेटनस , हेपटाइटिस बी, हिंफुलेन्जा टाइप बी ,निमोनिया , दस्त , दिमागी बुखार , मिजिल्स रूबेला।