प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा/बुथवरीया। पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बुथवरीया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सहित उन्चास लीटर अग्रेंजी शराब जब्त किया हैं।बुथवरीया प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी।एक शराब कारोबारी बाइक से शराब लेकर नवलपुर के रस्ते चंद्रहा रूपवलिया ले जा रहा हैं। वही गुप्त सूचना के आधार पर ए एसआई रामानंद ठाकुर के नेतृत्व में स दल बल वाहन जॉच करने किया जाने लगा,तभी काले रंग की प्लेटिना गाड़ी आती दिखी।जो पुलिस गाड़ी देखते ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।वही पुलिस द्वारा बाइक जॉच के दौरान कुल दो सौ चौहतर पिस एट पीएम गोल्ड अग्रेंजी शराब बरामद किया गया। वही पुलिस द्वारा बाइक जप्त कर लिया गया।फरार कारोबारी की पहचान रोहित राम पिता बगाड़ राम चंद्राहा रूपवलिया के रूप में की गई है।वही पुलिस द्वारा बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।