प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जायसवाल
बगहा, बिहार सरकार की ओर से गन्ना के सभी प्रभेद के मूल्य में 10 रुपया प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है।वही इसकी जानकारी देते हुए बगहा तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव ने कहा,कि मंगलवार की देर शाम बिहार सुगर्स मिल एसोसिएशन की एक बैठक गन्ना मंत्री कृष्ण नन्द पासवान व गन्ना विभाग के वरीय अधिकारियों के बीच हुई।विगत विगत प्राइस सत्र में नुकसान के बाद भी गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए।सरकार के द्वारा गन्ना के सभी पर प्रभेदो पर 10 रुपया प्रति क्विटल की वृद्धि का निर्णय लिया है।यह रेट चालू पेराई सत्र के दौरान लागू किया जाएगा।मिल एमडी दीपक यादव ने बताया कि अब किसानों को उन्नत प्रभेद पर 365 रुपया प्रति क्विटल,सामान्य प्रभेद पर 345 रुपए प्रति क्विटल एवं निम्न पर भेद पर 310 रुपया प्रति क्विटल के दर से भुगतान किया जाएगा।सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 10 रुपया प्रति क्विटल की वृद्धि किये जाने से किसानों में नाराजगी देखी भी जा रही है।