प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के भतीजा श्याम अग्रवाल पिता-ब्रजेश अग्रवाल ने बिहार वित्तीय प्रशासनिक सेवा में पुरे बिहार में दूसरा रैंक लाकर पूरे परिवार सहित बगहा का नाम रौशन किया।इसके इस साहसिक कदम से प्रफुल्लित होकर दिनेश अग्रवाल ने श्याम अग्रवाल तथा इनके माता पिता को मिठाई खिलाकर सहृदय बधाई एवं शुभकामना दिया और श्याम अग्रवाल निरंतर कामयाबी की बुलंदियों की ओर अग्रसर होते रहे।बताते चले की काली स्थान रोड (मारवाड़ी मोहल्ला) बगहा बाजार निवासी श्याम अग्रवाल ने पुरे बिहार में दूसरा रैंक लाकर बगहा का डंका पुरे बिहार में बजा कर बगहा का नाम रौशन किया हैं।इस कामयाबी पर परिवार में ख़ुशी ओर हर्ष का माहौल हैं।इस ख़ुशी के मौके पर दिनेश अग्रवाल ने उन तमाम युवाओं को सन्देश दिया की विपरीत परिस्थितियों में भी कठिन परिश्रम कर कामयाबी पायी जा सकती हैं,बस जरुरत हैं दृढ इच्छा शक्ति की।सच्चे मन से की गई सफलता की तैयारी कभी बेकार नहीं जाती बस मन मे लगन होनी चाहिए।मौके पर श्याम अग्रवाल के माता पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य के साथ परिजन भी उपस्थित रहे।