प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जायसवाल
बगहा मे पत्थर से टकराने से नाव दो हिस्सों में बट गई और नाव में सवार कर रही 20 यात्री डूबने लगे।इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।यह हादसा बगहा के नगर थाना क्षेत्र के गोडियापट्टी के पास की है।वही मिली जानकारी के अनुसार सवारी से भरी नाव पत्थर से टकराने के कारण दो हिस्से में फट गई।जिसके चलते नाव में सवार करीब 20 लोग गंडक नदी में डूबने लगे।लेकिन नदी का किनारा होने के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।किसी के हताहत की सूचना नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव नगर के अग्रवाल वाटिका के पास से खुली थी और कुहासे के कारण आगे नहीं दिखने से नाव नदी किनारे एक पत्थर से टकरा गई।