आरओबी निर्माण के कार्य के कारण नगर में लग रहा लंबा जाम।
आरओबी निर्माण कंपनी जेके इंजीकॉम के कर्मी बिना सुरक्षा टोपी कर रहे काम और खतरों को दे रहे हैं दावत।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा दो में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जेके इंजीकॉम कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है।जिसमें गार्डर लांचर का काम किया जा रहा है।बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार द्वारा 16 नवंबर से 23 नवंबर तक आरओबी निर्माण कंपनी को स्वीकृति दी गई थी।जिसे एसडीएम गौरव कुमार द्वारा पुनः 28 नवंबर तक कार्य की स्वीकृति को बढ़ा दिया गया है।सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बगहा ढाला मार्ग पूरी तरीके से बंद रहेगा।वही बगहा नगर वासियों को कहना है कि सड़क मार्ग बाधित होने के कारण पूरे बगहा अनुमंडल पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।जिसके कारण विद्यालय,इमरजेंसी सेवाएं,यात्री सेवा और निजी वाहनों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग रखा गया है,लेकिन उसके बावजूद भी वैकल्पिक मार्ग से लोग जाने से बच रहे हैं।नगर में लगातार गाड़ियों की लंबी लाइन लग रही है।वही जेके एमजीकॉम कंपनी द्वारा बगहा में आरओबी गार्डर लांचर में बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही कार्य कर रहे है और खतरों को बुलावा दे रहे है।कर्मी बिना हेलमेट के ही काम करते नजर आ रहे हैं।लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई करवाई नहीं हो रही है।ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर जवाब देही किसकी होगी।वही बगहा नगर वासियों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग काफी खराब है कि नगर के लोगों को रेलवे उसे पर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।सभी रास्ते पूरी तरीके से बंद है। जिसमें वैकल्पिक मार्ग भी दुरुस्त नहीं है,जो वैकल्पिक मार्ग प्रशासन द्वारा बनाया गया है।उसके लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर सफर कर जाना पड़ रहा है।ऐसे में बगहा नगर के लोगों की मांग है कि प्रशासन यातायात को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से बहाल करें।