(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा/चौतरवा)
चौतरवा।स्थानीय थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान बरियारवा गांव निवासी स्व:रामायण राव के पुत्र आनंद राव उर्फ गोलू के रूप में हुई।चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी।की एक युवक बरियरवा गांव में देशी कट्टा के साथ शुभ हल्दी एवं कथा मटकोर के रस्म में डीजे की धुन पर देशी कट्टा लहरा कर डांस कर रहा था।जिसमें किसी युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।वायरल वीडियो के अनुसार पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए, पुलिस द्वारा रात्री गश्ती के दौरान रविवार की देर रात्रि में ही देशी कट्टा के साथ युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।वही इस वॉयरल वीडियो की पुष्टि प्रभात इंडिया न्यूज नहीं करता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।वही पुलिस द्वारा चौतरवा थाना कांड संख्या 307/24 दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायिक हिरासत भेज दिया ।