सब्जी मंडी की स्थाई निर्माण होने तक नहीं होगा डाक : मुख्य पार्षद सीता देवी।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया के अंतर्गत सड़क किनारे फुटकर दुकानदार से किसी प्रकार की वसुली नहीं होगी। इस संबंध में मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी एवं ईओ दिनेश पुरी ने संयुक्त रूप से बताया कि सब्जी मंडी का स्थाई भवन का निर्माण नहीं हुआ है। पहले सब्जी मंडी का डाक ज़िला परिषद द्वारा होता था अब नगर पंचायत लौरिया के अधीन हो गया है।स्थाई सब्जी मंडी निमार्ण होने के बाद लौरिया में डाक कराई जायेगी। अभी सड़क किनारे फुटकर दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं, उनसे वसुली करना उचित नहीं है।
स्थाई सब्जी मंडी निर्माण होने तक सब्जी मंडी का डाक नहीं कराने का निर्णय सर्वसम्मति से आम हित में लिया गया है, ताकि लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र के छोटे-छोटे दुकानदारों से, जो तीन घंटे के लिए सब्जी की दुकान लगाते हैं, उनसे किसी प्रकार की वसुली बिल्कुल गलत है।
वहीं इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह ने भी आम हित में सही निर्णय बताते हुए कहा कि यह निर्णय आम हित में सही है।