प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां
पुलिस ने बुधवार को 540 पीस यूपी निर्मित देशी बांटी बबली शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया! थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापमारी के क्रम में शराब की खेप लेकर बिहार मे प्रवेश करने वाला है जैसे बिहार में प्रवेश किया उसे गिफ्तार किया गया ! मोटर साइकिल से 540पीस 108लीटर शराब के साथ अर्जुन यादव पिता बाबुनंद यादव ग्राम रूपही यादव टोला थाना भितहा जिला प० चम्पारण को गिरफ्तार कर व्यक्ति को बगहा कोर्ट भेजा जा रहा है