वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा,आपराधिक घटना की रोकथाम,अवैध हथियार,अवैध शराब,नशीलें पदार्थ की बरामदगी हेतु वाहनों,बैंकों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की किया गया जांच
प्रभात इंडिया न्यूज़/आशुतोष जयसवाल
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार बगहा पुलिस जिला के सभी थाना अंतर्गत वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा,आपराधिक घटना की रोकथाम,अवैध हथियार,अवैध शराब,नशीलें पदार्थ की बरामदगी हेतु पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों के द्वारा वाहनों,बैंकों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की विधिवत जाँच की गई।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियो द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान आवागमन वाले दो पहिया,चार पहिया वाहनों,संदिग्ध व्यक्तियों की जांच किया गया और व्यक्तियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ किया गया।थाना क्षेत्रों में आवागमन वाले वाहनों पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी भी रखी गई।इसके साथ सभी थाना क्षेत्र में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा,आपराधिक घटना की रोकथाम,अवैध हथियार,अवैध शराब,नशीलें पदार्थ की बरामदगी हेतु सभी वाहनों,बैंकों तथा संदिग्ध व्यक्तियों का जांच किया गया।