समुद्र में डूबने से हुई युवक की मौत।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया।
प्रखंड के बगही बसवरिया पंचायत के बसवरिया गांव के एक छात्र की चेन्नई में समुन्द्र में डूबने से मौत हो गई। वही चेन्नई प्रशासन के द्वारा गोताखोरों की सहायता से युवक के शव को समुद्र से निकाला गया।
एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गाया जहाँ से परिजन के द्वारा हवाई मार्ग से रविवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर लाया गया शव वहां से एंबुलेंस की सहायता से पैतृक गांव बसवरिया देवराज लाया गया। गांव में शव पहुँचते ही पुरे गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बसवरिया देवराज वार्ड नौ निवासी शौकत इमाम के बीस वर्षीय पुत्र खालीद महमूद हासमी चेन्नई के कोचीन इनवरर्सिटी में बी-टेक के पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। गुरुवार के दिन अपने कॉलेज के साथियों के साथ समुद्र किनारे गया था। वहां नहाने के क्रम में डूब गया। वही शुक्रवार के दिन मृतक का शव चेन्नई प्रशासन के द्वारा गोताखोरों की सहायता से निकाला गया।
वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम चेन्नई प्रशासन द्वारा शनिवार के दिन कराकर परिजनों को सौंपा गया। मृतक दो भाइ और दो बहनों में सबसे बड़ा था और चेन्नई में पढ़ाई करता था। वहीं ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढस दे रहे थे। ग्रामीण मो सब्बीर उर्फ मुन्ना भाई ने बताया कि मृतक खालीद पढ़ने में होशियार एवं मिलनसार था और हंसमुख मिजाज का था। खालीद का अंतिम संस्कार गांव के कब्रिस्तान में रविवार की शाम को किया गया। वहीं अंतिम संस्कार में ग्रामीण सहित आसपास के गांव के भी लोग शामिल रहे।