प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटा में 12 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल-25 वारंट का निष्पादन किया गया है,जिसमें जमानतीय 11 अजमानतीय 14 है।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को प्रेस रिलीज़ जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहाँ थाना,बगहा थानाध्यक्ष,भैरोगंज थानाध्यक्ष,रामनगर थाना,पिपरासी थाना,द्वारा शराब के कांड,वारंट तथा अन्य कांड मामले में 12 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया।जॉच के क्रम में यातायात थाना द्वारा-50,000, रामनगर थाना द्वारा-34,000, चौतरवा थाना द्वारा-26,000, धनहा थाना द्वारा-19,500, बगहा थाना द्वारा-15,000, पठखौली थाना द्वारा-11,000 इस प्रकार कुल- 1,55,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।