प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा एक बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं मे सूधा दूध का पैकेट वितरण किया गया।बुधवार को आईसीडीएस बगहा एक के निम्न वर्गीय लिपिक संजीत कुमार की देख रेख में आंगनबाड़ी सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट वितरण किया गया।इस दौरान एक-एक आंगनबाड़ी सेविका को 38 सुधा दूध का पॉकिट वितरण किया गया।इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो० सोहैल अहमद ने बताया कि प्रखंड बगहा एक में संचालित 335 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 200 आगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं में लिपिक संजीत कुमार के मौजूदगी में सूधा दूध का पैकेट वितरण कर दिया गया है।शेष आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट वितरण करना बाकी हैं।उन सभी सेविकाओं में भी जल्दी वितरण किया जायेगा।सीडीपीओ मो० सोहैल अहमद ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि शेष बची आंगनबाड़ी सेविका ससमय कार्यालय आकर सुधा दूध का पैकेट प्राप्त कर ले।साथ ही जिन सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट वितरण कर दिया गया है।उन्हे अपने आगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में वितरण करना सुनिश्चित करेगी।सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पका हुआ भोजन खिलाने के अलावा सुधा दूध का मिल्क पाउडर घोलकर पिलाना है।वितरण संबधित किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर संबंधित सेविका को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।मौके पर आईसीडीएस के निम्न वर्गीय लिपिक संजीत कुमार सहित तमाम आगनबाड़ी सेविकाएं मौजुद रही।