प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा, प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो द्वारा साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों की प्रथम औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र बुधवार को शिविर के माध्यम से बटा गया।बगहा दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुदन राम ने बताया कि 448 शिक्षक साक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।जिन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण उनके प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से बुधवार को बांटा गया।इस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली बगहा दो में किया गया।जिसमें सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया।सभी उत्तीर्ण शिक्षक काफी उत्साहित दिखे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने किया।सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ सभी शिक्षकों को शुभकामनाए दोनों बीईओ ने दी।इस कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त विजय कुमार,प्रखंड साधन सेवी कमलेश कुमार उपाध्याय,बीपीएम टिंकू कुमार श्रीवास्तव के बीआरसी बगहा दो के कर्मी राहुल कुमार आदि मौजूद थे।