प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड बगहा एक मुख्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।पैक्स नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सुबह से ही अध्यक्ष व सदस्य पद नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे रहें।प्रखंड मुख्यालय के चार काउंटरों पर भारी भीड़ देखी गई जहां विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन हेतु पर्चा डाला।इस दौरान प्रखंड परिसर में मजिस्ट्रेट के साथ बगहा पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी करते रहें।चार काउंटरों पर एआरओ के समक्ष अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।हेल्प डेस्क पर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भारी रही और हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मियों से अध्यक्ष व सदस्य पद के अभ्यर्थियों की कागजातों की जांच करते हुए काउंटर पर नामांकन के लिए भेजा।इस दौरान अभ्यर्थियों ने हेल्प डेस्क पर नामांकन प्रक्रिया की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते दिखे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के 19 पैक्सो के लिए 3 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर तीसरे दिन का नामांकन प्रक्रिया शुरू संपन्न हुई।इस दौरान नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों के कागजातों की गहन जांच कर काउंटर पर नामांकन पर्चा दाखिला करने के लिए अभ्यर्थियों को भेजा गया।जहां विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया हैं।पैक्स चुनाव नामांकन के तीसरे दिन परसा बनचहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर विश्व विजय कुमार सिंह उर्फ नन्हे सिह,बड़गांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अखिलेश्वर चौबे,चंद्रपुर रतवल पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर बृजेश्वर,भैरोगंज पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद श्याम कुमार समेत 36 अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।वही सदस्य पद पर 122 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया।गौरवतलब को कि प्रखंड बगहा एक 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव 3 दिसंबर को होना हैं।उसके लिए प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।बीडीओ ने बताया कि 22 नवंबर शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन पर्चा दाखिल किए अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन कार्य किया जाएगा।जिसमें सभी पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन किए अभ्यर्थियों को प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य हैं तो वही सदस्य पर नामांकन किए अभ्यर्थियों को 23 नवंबर शनिवार को मुख्यालय में उपस्थित रहना हैं।मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,लिईओ इंस्पेक्टर रवि भूषण सहित तमाम सहकर्मी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहें।