प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार के दोपहर डीआरडीए के निदेशक अरुण प्रकाश ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की जांच की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बाबत अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली। साथ ही साथ अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित पंजीयों का अवलोकन किया। इसके अलावा अस्पताल की ओर से मरीजों को प्रदत सेवाओं का भी हाल जाना। इसको लेकर डीआरडीए के निदेशक ने मरीज एवं उसके परिजनों से सुविधाओं के बाबत फीडबैक लिया। डीआरडीए के निदेशक अरुण प्रकाश ने बताया कि जांच के क्रम में अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे।अस्पताल का प्रबंधन बेहतर था। उन्होंने बताया की दवा एवं अन्य संसाधन की उपलब्धता थी। इसके अलावा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली गई। जिस पर मरीजों वह उनके मरीज ने संतोष व्यक्त किया। निदेशक ने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बीच मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है। अस्पताल की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से अपडेट दिखी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी थी। इंफ्रास्ट्रक्चर की अभाव में मरीजों में परिजनों के साथ-साथ कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। निदेशक ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के सौंपा जाएगा।