प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष जायसवाल 

बगहा, पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को प्रखंड बगहा एक मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।जहां मुख्यालय में बनाए गए चार काउंटरों पर विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किए।इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड परिसर में बगहा पुलिस प्रशासन पुलिस बलों के साथ तैनात रहें।कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड बगहा एक के विभिन्न पंचायतों से आए अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया।चार नामांकन काउंटरों पर एक-एक एआरओ के साथ सहकर्मी मौजूद रहें।नामांकन को लेकर आये अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में बने हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मियों से अभ्यार्थी जानकारी प्राप्त करते देखे गए।वही मजिस्ट्रेट के रूप राजस्व अधिकारी विकास कुमार प्रखंड मुख्यालय में निगरानी करते दिखे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के 19 पैक्सो के लिए 3 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।इस दौरान नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों के कागजातों की गहन जांच कर नामांकन काउंटरों पर पर्चा दाखिला करने के लिए भेजा गया।जहां विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिला किये।वही पतिलार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर आनद कुमार,सिघाड़ी पिपरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर दुर्गेश सिंह चौहान,रायबारी महुअवा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर महताब आलम,मेहुडा पैक्स अध्यक्ष पद हेतु पीयूष कुमार समेत 8 लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।जबकि सदस्य पद के लिए 34 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला किये गौरवतलब हो कि प्रखंड बगहा एक 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव आगामी 3 दिसंबर को होना हैं।उसके लिए सभी तरह की प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 21 नवंबर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी।मौके पर बीपीआरओ अनिल कुमार,जेएसएस लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,एलईओ रवि भूषण सहित तमाम सहकर्मी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहें।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!