प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष जायसवाल
बगहा, बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा एक अंतर्गत लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं अपने कार्य दायित्व का निर्वहन नही करने वाली 09 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अनुशंसा पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चयनमुक्त कर दिया गया है।सहायिकाओं के सन्दर्भ में संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं केंद्रों की सेविकाओं द्वारा अनुपस्थित रहने तथा कार्यो को ससमय नहीं करने की शिकायत बगहा एक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहैल अहमद को किया गया था।जिसके बाद सीडीपीओ द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा की जा रही लापरवाही एवं अनियमितताओं पर कार्रवाई के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया।जिसके आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा संबंधित सहायिकाओं को स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना का मौका दिया गया।लेकिन उनके द्वारा दिए गए जबाव संतोषजनक नहीं होने के कारण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कठोर कार्रवाई करते हुए 09 आंगनबाड़ी सहायिका में लगूनाहा चौतरवा पंचायत के केंद्र संख्या 09,12 की चिंता देवी,पूर्णिमा देवी,बसवरिया पंचायत के केंद्र संख्या 77 की ममता देवी,सलहा बरिअरवा पंचायत के केंद्र संख्या 107 की रंजना देवी,कोल्हूआ चौतरवा पंचायत के केंद्र संख्या 120,122,124 की नसीमा खातून,अर्चना देवी,शबनम प्रवीण,सिसवा बसंतपूर पंचायत के केंद्र संख्या 146 की
तब्बसुम आरा और हरदी नदवा पंचायत के केंद्र संख्या 167 की सिंधु देवी को चयनमुक्त कर दिया गया है।सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा,कोल्हूआ चौतरवा,बसवरिया,सलहा बरिअरवा,सिसवा बसंतपुर तथा हरदी नदवा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पर आंगनबाड़ी सहायिका कार्यरत थी एवं केंद्र पर लम्बे समय से अनुपस्थित रहने एवं कार्य नहीं करने के कारण केन्द्र संचालन में अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।जिसके आलोक में डीपीओ द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी सहायिकाओं को चयनमुक्त करने का आदेश जारी किया।सीडीपीओ मो.सोहैल अहमद ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी केन्द्रों के संचालन में अनियमितता या लापरवाही बरतने वालों की चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।